कोरोना

कोरोना साहित्य जन मंथन

तू रख खुद
और ईश्वर पर विश्वास!
शीघ्र ही होगा
कोरोना का विनाश
विषाणु मुक्त मेरा भारत बनेगा।
कोरोना हारेगा, भारत जीतेगा।

ना घबरा भारतीय!
जिस मिट्टी में जन्मे कृष्ण राम
वहाँ कैसे रहेगा
कोरोना का नाम
खुशियों के फूल से भारत खिलेगा।
कोरोना हारेगा , भारत जीतेगा।

कसम खाई हमनें
घर मे रहकर लड़ेंगे जंग
एक दिन ऐसा आएगा
भारत मे जीत का उड़ेगा रंग
भारत में विजय का नगाड़ा बजेगा।
कोरोना हारेगा ,भारत जीतेगा।

भारत की धरा में
ऋषि मुनियों का तप है
हो जहाँ देवताओं का निवास
यह सुनिश्चित है
न रहगें हम कोरोना के दास
वीरों की भूमि से कोरोना भागेगा।
कोरोना हारेगा ,भारत जीतेगा।

दुर्गेश राव भाटखेड़ी

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *