हिंदी साहित्य 2 Created on फ़रवरी 23, 2020 By Sahitya हिन्दी साहित्य (बहुविकल्पीय प्रश्न) यह बहुविकल्पीय ऑनलाइन प्रश्नोत्तरीय प्रक्रिया छात्रों की सहूलियत के लिए बनाई गयी है जिससे आप अपने पढ़े हुए साहित्य की परख कर सकें| यहाँ आप Online पेपर दे सकते हैं जिसका रिजल्ट पेपर के अंत में दिखाया जायेगा| शुरू करने के लिए Start पर जाएँ... 1 / 100 भूषण किस रस के कवि थे ? करुण रस रौद्र रस वीर रस श्रृंगार रस 2 / 100 विद्यापति की 'पदावली' की भाषा क्या है ? भोजपुरी मगही मैथली ब्रजभाषा 3 / 100 तरनि-तनूजा-तट तमाल तरुवर बहु छाए।प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं- भारतेन्दु हरिश्चन्द्र रामधारी सिंह दिनकर माखनलाल चतुर्वेदी राम नरेश त्रिपाठी 4 / 100 'आँसू' (काव्य) के रचनाकार हैं- सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' सुमित्रानंदन पंत मैथलीशरण गुप्त जयशंकर प्रसाद 5 / 100 'ध्रुव स्वामिनी' (नाटक) के रचयिता हैं- राम वृक्ष बेनीपुरी जयशंकर प्रसाद भारतेन्दु हरिश्चन्द्र राम कुमार वर्मा 6 / 100 'अष्टछाप' के सर्वश्रेष्ठ भक्त कवि के रूप में..... का नाम लिया जाता है। सूरदास कुंभनदास परमानंद दास कृष्ण दास 7 / 100 'पूस की रात' (कहानी) के रचनाकार हैं- प्रसाद निराला प्रेमचन्द्र शिवपूजन सहाय 8 / 100 'आपका बंटी' रचना की प्रधान समस्या को उजागर करने वाले विकल्प को चुनिए- राजनितिक समस्या मनोवैज्ञानिक समस्या तलाक से जुड़ी बाल समस्या शिक्षा समस्या 9 / 100 'जनमेजय का नागयज्ञ' किसकी कृति हैं ? लक्ष्मी नारायण लाल जयशंकर प्रसाद गोविन्द वल्लभ पंत सेठ गोविन्द दास 10 / 100 'प्रेमसागर' के रचनाकार है- लल्लूलाल सुन्दर दास उसमान सदल मिश्र 11 / 100 कटकटान कपि कुंजर भारी।दुहु भुजदंड तमकि महिमारी।।डोलत धरनि सभापद खसेचले भाजि भय मारूत ग्रसे।।प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं- जायसी तुलसीदास नूर मोहम्मद देव 12 / 100 'प्रगतिवाद उपयोगितावाद का दूसरा नाम है।'- यह कथन किसका है ? राम विलास शर्मा नन्द दुलारे बाजपेयी सुमित्रनंदन पंत प्रेमचंद 13 / 100 'महाभोज' रचना की प्रधान समस्या को उजागर करने वाले विकल्प को चुनिए- भ्रष्टाचार की समस्या मनोवैज्ञानिक समस्या राजनीतिक समस्या नारी समस्या 14 / 100 कबीरदास की भाषा थी- कन्नौजी सधुक्कड़ी खड़ी बोली ब्रज 15 / 100 'शिवा बावनी' के रचनाकार हैं- भूषण केशवदास पद्माकर जगनिक 16 / 100 हिन्दी के सर्वप्रथम प्रकाशित पत्र का नाम है- नागरी प्रचारिणी पत्रिका उतण्ड मार्तण्ड सरस्वती सम्मेलन पत्रिका 17 / 100 बिहारी किस राजा के दरबारी कवि थे ? शिवाजी महाराणा प्रताप जय सिंह तेज सिंह 18 / 100 रक्त है ? या है नसों में क्षद्र पानी,जाँच कर तू सीस दे देकर जवानी।प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं- माखनलाल चतुर्वेदी सुभद्रा कुमारी चौहान बालकृष्ण शर्मा 'नवीन' रामधारी सिंह 'दिनकर' 19 / 100 'राम चरित मानस' की भाषा क्या है ? प्राकृत ब्रजभाषा अवधी भोजपुरी 20 / 100 मुझे तोड़ लेना वनमाली उस पथ में देना तुम फ़ेंकमातृभूमि पर शीश चढ़ाने जिस पथ जावें वीर अनेक।।प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं- सोहन लाल द्विवेदी सत्यनारायण पाण्डेय माखन लाल चतुर्वेदी बालकृष्ण शर्मा 'नवीन' 21 / 100 'तितली' किसकी रचना है ? आचार्य महावीर प्र० द्विवेदी जयशंकर प्रसाद श्याम सुन्दर दास आचार्य रामचन्द्र शुक्ल 22 / 100 'वीरों का कैसा हो वसंत' (कविता) के रचयिता है- केदारनाथ सिंह धर्मवीर भारती सुभद्रा कुमारी चौहान अज्ञेय 23 / 100 'पृथ्वीराज रासो' के रचनाकार हैं- जगनिक चन्दबरदाई जयदेव विद्यापति 24 / 100 'चिन्तामणि' के रचयिता हैं- महावीर प्रसाद द्विवेदी रामचन्द्र शुक्ल हरिऔध जयशंकर प्रसाद 25 / 100 वीरगाथा काल का कवि नहीं है- नामदेव चन्दबरदाई मधुकर जगनिक 26 / 100 निम्नलिखित में सबसे पहले अपनी आत्मकथा हिन्दी में किसने लिखी ? श्याम सुन्दर दास जवाहर लाल नेहरू राजेन्द्र प्रसाद सेठ गोविन्द दास 27 / 100 बुँदेले हरबोलों के मुँह हमने सुनी कहानी थी।खूब लड़ी मर्दानी वह तो झाँसी वाली रानी थी।।प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं- सत्यनारायण पाण्डेय सुभद्रा कुमारी चौहान महादेवी वर्मा मैथलीशरण गुप्त 28 / 100 कवि कालिदास की 'अभिज्ञान शाकुन्तलम' का हिन्दी अनुवाद किसने किया ? राजा शिवप्रसाद 'सितारेहिन्द' राजा लक्ष्मण सिंह गोस्वामी विट्ठलनाथ सदासुख लाल 29 / 100 'सुहाग के नूपुर' के रचयिता हैं- अमृत लाल नागर निराला प्रेमचन्द्र मोहन राकेश 30 / 100 'रसिक प्रिया' के रचयिता हैं- मलूक दास बिहारी लाल केशव दास दादू दयाल 31 / 100 'वही मनुष्य है जो मनुष्य के लिए मरे' के रचयिता है- जगदीश गुप्त मैथली शरण गुप्त बाल मुकुन्द गुप्त सियाराम शरण गुप्त 32 / 100 किस काल को स्वर्णकाल कहा जाता है ? रीति काल आदि काल भक्ति काल आधुनिक काल 33 / 100 'तोड़ती पत्थर' (कविता) के कवि हैं- सुभद्रा कुमारी चौहान सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' माखन लाल चतुर्वेदी महादेवी वर्मा 34 / 100 'गागर में सागर' भरने का कार्य किस कवि ने किया है ? घनानंद सूरदास रसखान बिहारी 35 / 100 प्रथम सूफी प्रेमाख्यानक काव्य के रचयिता हैं- कुतबन नूर मुहम्मद मुल्ला दाऊद जायसी 36 / 100 हिन्दी साहित्य के इतिहास के सर्वप्रथम लेखक का नाम है- शिवसिंह सेंगर जार्ज ग्रियर्सन आचार्य रामचन्द्र शुक्ल गार्सा द तासी 37 / 100 बैर क्रोध का अचार या मुरब्बा है।प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं- हजारी प्रसाद द्विवेदी मुक्तिबोध भारतेन्दु हरिश्चन्द्र रामचन्द्र शुक्ल 38 / 100 'हिन्दी का आदि कवि' किसे माना जाता है ? सरहपा स्वयंभू पुष्पदंत अब्दुर रहमान 39 / 100 'कुटज' के रचयिता हैं- विद्या निवास मिश्र शांति प्रिय द्विवेदी हजारी प्रसाद द्विवेदी कुबेरनाथ राय 40 / 100 नर की और नल नीर की गति एके करि जोय।जेतो नीचो हे चले तेतो ऊँचो होय।।प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं- महावीर प्रसाद द्विवेदी केशवदास तुलसीदास बिहारीलाल 41 / 100 'ईदगाह' (कहानी) के रचनाकार हैं- अज्ञेय जैनेन्द्र प्रेमचंद प्रसाद 42 / 100 'राम चरित मानस' में कितने काण्ड हैं ? 7 8 5 4 43 / 100 'आत्मनिर्भरता' (निबंध) के रचनाकार हैं- महावीर प्रसाद द्विवेदी रामचन्द्र शुक्ल अजित कुमार बालकृष्ण भट्ट 44 / 100 सूरदास के गुरु कौन थे ? रामानंद रामदास बल्लभाचार्य मध्वाचार्य 45 / 100 'हार की जीत' (कहानी) के कहानीकार हैं- यादवेन्द्र शर्मा 'चन्द्र' सुदर्शन कमलेश्वर रांगेय राघव 46 / 100 भूषण की कविता का प्रधान स्वर है- व्यंग्यात्मक कारुणिक प्रशस्तिपरक श्रृंगारिक 47 / 100 निम्नलिखित में कौन-सा एक व्यंग्य लेखक है ? हरिशंकर परसाई विद्या निवास मिश्र राहुल सांकृत्यायन श्याम सुन्दर दास 48 / 100 'तोड़ती पत्थर' कैसी कविता है ? उपदेशात्मक यथार्थवादी व्यंग्यपरक आदर्शवादी 49 / 100 'वापसी' किस विद्या में रचित है ? कहानी आत्मकथा संस्मरण यात्रा-वृत्त 50 / 100 पल्लव के रचयिता हैं- सुमित्रानंदन पंत जयशंकर प्रसाद निराला महादेवी वर्मा 51 / 100 जब-जब होय धर्म की हानी, बाढ़ै असुर अधम अभिमानी।प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं- रसखान कबीर बिहारी तुलसी 52 / 100 परसित सरिस धर्म नहि भाई, परपीड़ा सम नहिं अधमाई।प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं- मीरा रसखान बिहारी तुलसी 53 / 100 अबला जीवन हाय तुम्हारी यही कहानी,आँचल में है दूध और आँखों में पानी।उपर्युक्त पंक्तियों किस काव्य की हैं ? यशोधरा साकेत आँसू कामायनी 54 / 100 'अतीत के चलचित्र' के रचयिता हैं- )सुमित्रानंदन पंत सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' जयशंकर प्रसाद महादेवी वर्मा 55 / 100 निम्नलिखित में किन्हें साहित्य अकादमी पुरस्कार मिला है ? प्रेमचन्द निराला भारतेन्दु हरिश्चन्द्र नामवर सिंह 56 / 100 हिन्दी कविता को छंदों की परिधि से मुक्त करानेवाले थे- महादेवी वर्मा जयशंकर प्रसाद सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' सुमित्रानंदन पंत 57 / 100 'राग दरबारी' (उपन्यास) के रचयिता है ? श्रीलाल शुक्ल हरिशंकर परसाई राही मासूम रजा शरद जोशी 58 / 100 प्रेमचन्द्र के अधूरे उपन्यास का नाम है सेवासदन रंगभूमि गबन मंगलसूत्र 59 / 100 'गंगा छवि वर्णन' (कविता) के रचनाकार हैं- हरिऔध भारतेन्दु हरिश्चन्द्र मैथलीशरण गुप्त जयशंकर प्रसाद 60 / 100 हम दीवानों की क्या हस्ती, हैं आज यहाँ कल वहाँ चले।मस्ती का आलम साथ चला, हम धूल उड़ाते जहाँ चले।।प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं- सुभद्रा कुमारी चौहान भगवती चरण वर्मा सियारामशरण गुप्त रामधारी सिंह दिनकर 61 / 100 'कामायनी' किस प्रकार का ग्रंथ है ? मुक्तक काव्य खण्ड काव्य महाकाव्य चम्पू काव्य 62 / 100 वीरगाथा काल के सर्वश्रेष्ठ कवि माने जाते हैं- विद्यापति जगनिक दलपति विजय चन्दबरदाई 63 / 100 हिमालय के आँगन में उसे प्रथम किरणों का दे उपहार,उषा ने हँस अभिवादन किया और पहनाया हीरे का हार।प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं- मैथली शरण गुप्त जयशंकर प्रसाद माखन लाल चतुर्वेदी रामधारी सिंह दिनकर 64 / 100 दरवाजे से चंडालगढ़ी की तरफ नजर दौड़ाने पर एक अद्भुत दृश्य दिखाई देता था।- इस पंक्ति के रचनाकार हैं : डॉ० राजेन्द्र प्रसाद जवाहर लाल नेहरू रामचन्द्र शुक्ल राहुल सांकृत्यायन 65 / 100 नयन जो देखा कमल-सा निरमल नीर सरीर।हंसत जो देखा हंस भा दसन ज्योति नगहीर।।प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं- तुलसीदास जायसी जयशंकर प्रसाद कबीरदास 66 / 100 निम्नलिखित में से कौन-सा प्रबंध काव्य है ? आँसू रामचरित मानस बिहारी रत्नाकर एक कंठ विषपायी 67 / 100 'रानी केतकी की कहानी' के रचयिता हैं- माधव रावे सप्रे वृन्दावन लाल वर्मा किशोरी लाल गोस्वामी इंशा अल्ला खाँ 68 / 100 हिन्दी गद्य का जन्मदाता किसको माना जाता है ? भारतेन्दु हरिश्चन्द्र महावीर प्रसाद द्विवेदी बालकृष्ण भट्ट प्रताप नारायण मिश्र 69 / 100 चन्दन विष व्याप्त नहीं, लिपटे रहत भुजंग-प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं- बिहारी कबीर रहीम सूरदास 70 / 100 निर्गुण भक्ति काव्य का प्रमुख कवि है ? कबीरदास तुलसीदास सूरदास केशवदास 71 / 100 'पंच परमेश्वर' (कहानी) के लेखक हैं- मैथलीशरण गुप्त सुमित्रनंदन पंत प्रेमचन्द रामधारी सिंह 'दिनकर' 72 / 100 'बैताल पचीसी' के रचनाकार हैं- लल्लूलाल नाभा दास सुरति मिश्र सदल मिश्र 73 / 100 अशोक के फूल' (निबंध-संग्रह) के रचनाकार हैं- हजारी प्रसाद द्विवेदी कुबेरनाथ राय गुलाब राय रामचन्द्र शुक्ल 74 / 100 'श्रद्धा' किस कृति की नायिका है ? कुरुक्षेत्र रामायण साकेत कामायनी 75 / 100 'झरना' (काव्य-संग्रह) के रचयिता हैं- महादेवी वर्मा जयशंकर प्रसाद सोहन लाल द्विवेदी सुभद्रा कुमारी चौहान 76 / 100 ..... को 'उग्र' कहते हैं ? नरेश मेहता पाण्डेय बेचन शर्मा अज्ञेय रामेश्वर लाल दूबे 77 / 100 'दोहाकोश' के रचयिता हैं- जोइन्दु लुइपा सरहपा कण्हपा 78 / 100 शिव शंभु के चिट्ठे' से संबंधित रचनाकार हैं- केशव राम भट्ट बाबू तोता राम बाल मुकुन्द गुप्त अम्बिका दत्त व्यास 79 / 100 अपभ्रंश में कृष्ण काव्य के प्रणेता हैं- पुष्पदन्त स्वयंभू शालिभद्र सूरि हरिभद्र सूरि 80 / 100 'शेष कादम्बरी' के रचयिता है ? हजारी प्रसाद द्विवेदी अलका सरावगी नरेश मेहता बाणभट्ट 81 / 100 'संस्कृति के चार अध्याय' किसकी रचना है ? सुभद्रा कुमारी चौहान माखनलाल चतुर्वेदी भगवती चरण वर्मा रामधारी सिंह 'दिनकर' 82 / 100 'भारत भारती' (काव्य) के रचनाकार है- धर्मवीर भरती गोपालशरण सिंह 'नेपाली' मैथलीशरण गुप्त नरेश मेहता 83 / 100 'निराला' को कैसा कवि माना जाता है ? अवसरवादी क्रांतिकारी पलायनवादी भाग्यवादी 84 / 100 अमिय हलाहल, मदभरे, सेत स्याम, रतनार।जियत, मरत, झुकि-झुकि परत जेहि चितवत इक बार।।प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं- बिहारी रसलीन मतिराम आलम 85 / 100 हिन्दी साहित्य के आरंभिक काल को आचार्य रामचन्द्र शुक्ल ने क्या कहा है ? सिद्ध-सामंत काल चारण काल वीरगाथा काल आदि काल 86 / 100 मसि कागद छुयो नहीं कलम गही नहिं हाथ।प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं- रैदास दादू दयाल कबीरदास सुन्दर दास 87 / 100 लोग हैं लागि कवित्त बनावत, मोहिं तो मेरे कवित्त बनावत।प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं- घनानन्द केशवदास पद्माकर भिखारी दास 88 / 100 सखि वे मुझसे कह कर जाते।प्रस्तुत पंक्तियों के रचयिता हैं- हरिऔध मैथली शरण गुप्त जयशंकर प्रसाद अज्ञेय 89 / 100 फणीश्वरनाथ 'रेणु' से संबद्ध सही प्रदेश का नाम चुनिए- हिमाचल बिहार महाराष्ट्र उत्तरांचल 90 / 100 'पद्मावत' किसकी रचना है ? केशवदास तुलसीदास जायसी नाभादास 91 / 100 ढाई अक्षर प्रेम के, पढ़ै सो पंडित होय।प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं- मीराबाई जायसी कबीर दास तुलसीदास 92 / 100 'भिक्षुक' (कविता) के रचयिता हैं- महादेवी वर्मा पंत निराला प्रसाद 93 / 100 हिन्दी के प्रथम गद्यकार है- लल्लूलाल भारतेन्दु हरिश्चन्द्र राजा शिवप्रसाद 'सितारेहिन्द' बालकृष्ण भट्ट 94 / 100 साँच बराबर तप नहीं, झूठ बराबर पापप्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं- रसखान कबीर जायसी मीरा 95 / 100 हिन्दी पत्रिका 'कादम्बिनी' के संपादक कौन है ? राजेन्द्र यादव दुर्गा प्रसाद शुक्ल राजेन्द्र अवस्थी रमेश बक्षी 96 / 100 ले चल मुझे भुलावा देकर, मेरे नाविक धीरे-धीरे।प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं- नरेन्द्र शर्मा सूर्यकांत त्रिपाठी 'निराला' राम नरेश त्रिपाठी जयशंकर प्रसाद 97 / 100 तरुवर फल नहिं खात है, सरवर पियहिं न पान।प्रस्तुत पंक्ति के रचयिता हैं- बिहारी कबीरदास रहीम रसखान 98 / 100 रामधारी सिंह दिनकर को भारतीय ज्ञानपीठ पुरस्कार प्राप्त हुआ था- 'उर्वशी' पर 'परशुराम की प्रतीक्षा' पर 'कुरुक्षेत्र' पर 'रश्मिरथी' पर 99 / 100 आंचलिक रचनाएँ किससे संबंधित होती हैं ? जाति विशेष से देश विशेष से लोक विशेष से क्षेत्र विशेष से 100 / 100 दिवसावसान का समयमेघमय आसमान से उतर रही हैवह संध्या सुन्दरी परी सीधीरे-धीरे-धीरे।प्रस्तुत पंक्ति के रचनाकार हैं- महादेवी वर्मा सुमित्रनंदन पंत सूर्यकान्त त्रिपाठी 'निराला' रामधारी सिंह 'दिनकर' Your score is The average score is 53% LinkedIn Facebook Twitter VKontakte 0% Restart quiz