“ॐ कोशिश रिसर्च फाउंडेशन” के तत्वावधान में “जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के स्कूल आफ सोशल साइंस में आयोजित कवि सम्मेलन

"ॐ कोशिश रिसर्च फाउंडेशन" के तत्वावधान में "जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के स्कूल आफ सोशल साइंस में आयोजित कवि सम्मेलन साहित्य जन मंथन

दिल्ली “ॐ कोशिश रिसर्च फाउंडेशन” के तत्वावधान में “जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के स्कूल आफ सोशल साइंस आडिटोरियम में शनिवार के दिन ‘ संस्थापक एवं निदेशक पुरूषार्थ सिंह’के निर्देशन में आयोजित कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में कवियों ने समां बांधा। ‘सम्मान समारोह ‘ काव्य संगोष्ठी में रचनाकारों ने श्रृंगार,देशप्रेम, राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता पर एक से बढ़कर एक रचनायें पेश की।
साहित्यिक समागम के पल में ”ॐ कोशिश एंड्रायड एप ” एवं सामाजिक विसंगतियों पर मंचन करने वाले आयाम ”अंतर्नाद नाट्यम” का अभ्युदय साथ ही वरिष्ठ साहित्यकार,समीक्षक, निदेशक जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय भारतीय भाषा केंद्र के ओमप्रकाश सिंह को “अंतर्नाद सम्मान से अलंकृत किया गया।
मौके पर भाषा साहित्य अकादमी के संस्थापक सह अध्यक्ष यूवा साहित्यकार राजन कुमार एस साहित्य, वरिष्ठ गीतकार डॉ बुद्धिनाथ मिश्रा, मुख्य अतिथि प्रो.रवि श्रीवास्तव जयपुर विश्वविद्यालय से, विशिष्ट अतिथि शिक्षाविद, राजनीतिज्ञ राजीव राय,लेखक सह विधायक दिलीप पांडेय, केन्द्रीय हिन्दी निदेशालय डॉ विदुषी शर्मा,जीडी पीजी कॉलेज प्रो उमेश कुमार राय, प्रो देवशंकर नवीन अनुवाद विभाग जेएनयू, डॉ सीमा सिंह दिल्ली विश्वविद्यालय एवं अनकों सम्मानित साहित्यकार, लेखक, कवि उपस्थित थे।
आयोजन इतना शानदार रहा कि देर रात तक अधिकारी एवं लोग वाह वाह कर कवि, कवियत्रियों की रचनाएं सुनते रहे।

कुमार साहित्य

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *