रामविलास शर्मा की किताब प्रेमचंद और उनका युग

रामविलास शर्मा की किताब प्रेमचंद और उनका युग साहित्य जन मंथन

प्रख्यात प्रगतिशील समालोचक डॉ. रामविलास शर्मा की पुस्तक प्रेमचंद और उनका युग का यह नवीन परिवर्धित संस्करण है । इसमें ‘प्रेमाश्रम और गोदान : कुछ अन्य समस्याएँ’ शीर्षक से लगभग सौ पृष्ठों की नई सामग्री जोड़ी गई है, और इस प्रकार यह पुस्तक अब प्रेमचंद पर डॉ. शर्मा के अद्यावधि चिन्तन को प्रस्तुत करती है । प्रेमचंद भारत की नई राष्ट्रिय और जनवादी चेतना के प्रतिनिधि साहित्यकार थे । अपने युग और समाज का जो यथार्थ चित्रण उन्होंने किया, वह अद्दितीय है । इस पुस्तक में विद्वान लेखक ने प्रेमचंद की कृतियों का मूल्यांकन ऐतिहासिक सन्दर्भ और सामाजिक परिवेश की पृष्ठभूमि में किया है । प्रथम अध्याय में उनके जीवन पर तथा अगले अध्यायों में क्रमशः उनके उपन्यासों और कहानियों पर प्रकाश डालते हुए संपादक, विचारक और आलोचक के रूप में प्रेमचंद के कृतित्व का विश्लेषण किया गया है । तदुपरांत ‘प्रगतिशील साहित्य और भाषा की समस्या’, ‘युग निर्माता प्रेमचंद’ एवं ‘समस्याएँ’ शीर्षकों के अंतर्गत प्रेमचंद के कृतित्व-सम्बन्धी समस्याओं के समाधान प्रस्तुत किए गए हैं । श्री अमृतराय द्वारा लिखित ‘प्रेमचंद : कलम का सिपाही’ तथा श्री मदन गोपाल लिखित ‘कलम का मजदूर : प्रेमचंद’ पुस्तकों की तर्कपूर्ण शैली में समीक्षा की गई है । यह प्रेमचंद पर एक तथ्यपूर्ण और सम्पूर्ण पुस्तक है ।

रामविलास शर्मा की किताब प्रेमचंद और उनका युग साहित्य जन मंथन
रामविलास शर्मा की किताब प्रेमचंद और उनका युग साहित्य जन मंथन
रामविलास शर्मा की किताब प्रेमचंद और उनका युग साहित्य जन मंथन
रामविलास शर्मा की किताब प्रेमचंद और उनका युग साहित्य जन मंथन
रामविलास शर्मा की किताब प्रेमचंद और उनका युग साहित्य जन मंथन
रामविलास शर्मा की किताब प्रेमचंद और उनका युग साहित्य जन मंथन
रामविलास शर्मा की किताब प्रेमचंद और उनका युग साहित्य जन मंथन
रामविलास शर्मा की किताब प्रेमचंद और उनका युग साहित्य जन मंथन
रामविलास शर्मा की किताब प्रेमचंद और उनका युग साहित्य जन मंथन
रामविलास शर्मा की किताब प्रेमचंद और उनका युग साहित्य जन मंथन

आवश्यक सूचना : इस वेबसाइट पर मौजूद समस्त सामग्री व लिंक केवल जानकारी व ज्ञानवर्धन के लिए उपलब्ध कराये गए हैं | किसी भी सामग्री के इस्तेमाल की समस्त जिम्मेदारी इस्तेमालकर्ता की होगी | साहित्य जन मंथन किसी भी लाभ, हानि अथवा किसी अन्य प्रकार के नुकसान आदि के लिए जिम्मेदार नहीं है | किसी भी सामग्री या सुझाव पर अमल करने से पूर्व अपने विवेक का इस्तेमाल जरूर करें |

कॉपीराइट सम्बंधित सूचना : इस साईट की सभी पुस्तकें/ आलेख/कविताएं/उपन्यास इत्यादि OpenSource माध्यम से ली गयी हैं | कोई भी पुस्तक/आदि साहित्य जन मंथन के सर्वर पर अपलोड नहीं की गयी है |यदि किसी त्रुटिवश आपकी कोई पुस्तक/ आदि कॉपीराइट में आते हैं, और आप उसे हटवाना चाहते हों तो यहाँ क्लिक करें और दिए गए फॉर्म को भरें |

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *