प्रो.श्योराज सिंह बेचैन
वर्तमान में सर दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में प्रोफेसर के तौर पर कार्यरत हैं। सर की अनेकों किताबें हैं जिनमें से ‘पथरीली पगडंडियां, उपन्यास साहित्य में दलित समस्या, अम्बेडकर गांधी और दलित पत्रिकारिता, मेरा बचपन मेरे कंधों पर (आत्मकथा) आदि प्रमुख पुस्तकें हैं। सर को अम्बेडकर नेशनल अवॉर्ड, डॉ. गजेन्द्र प्रसाद अवॉर्ड, राष्ट्रीय हिंदी गौरव सम्मान, साहित्य भूषण सम्मान, बी.आर. अम्बेडकर सम्मान और कबीर सेवा सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। सर बतौर दलित लेखक/चिंतक के रूप में जाना जाता है।